राजमार्गों के घटिया निर्माण पर होगी कड़ी कार्रवाई: एनएचएआई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने कहा है कि राजमार्गों पर सड़क, पुल आदि के निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और घटिया निर्माण कार्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एचएचएआई के अध्यक्ष डॉ .सुखबीर सिंह संधू ने बुधवार को कहा कि उनकी प्राथमिकता उच्च गुणवत्ता तथा …
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने कहा है कि राजमार्गों पर सड़क, पुल आदि के निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और घटिया निर्माण कार्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एचएचएआई के अध्यक्ष डॉ .सुखबीर सिंह संधू ने बुधवार को कहा कि उनकी प्राथमिकता उच्च गुणवत्ता तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के राजमार्गों का निर्माण करना है और इनके निर्माण कार्यों में किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। उनका कहना था कि घटिया काम के लिए जो भी ठेकेदार या फर्म जिम्मेदार पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस क्रम में एनएचएआई ने गुजरात के जेतपुर-गोडा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 88 पर घटिया निर्माण के लिए साईं निर्माण कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे दो साल तक एनएचएआई में कोई भी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वहीं विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोषी पाए जाने के बाद यह कंपनी किसी भी तरह का कोई काम दो साल तक एनचएआई से हासिल नहीं कर सकेगी। एनएचएआई का कहना है कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में उसके विशेषज्ञों की टीम 24 घंटे के भीतर दुर्घटना स्थल पर पहुंचती है और घटना का तकनीकी परीक्षण कर जिम्मेदारी तय करती है।
यह दल घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट तैयार करता है और सात दिन के भीतर अंतिम रिपोर्ट देता है। बाद में इस रिपोर्ट की विस्तृत पड़ताल की जाती है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।