Animal Release Date: रणबीर कपूर की फिल्म 'एमिनल' की रिलीज डेट आई सामने, अब 'गदर 2' से नहीं होगी टक्कर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब फिल्म एनिमल 01 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म की भिड़ंत सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से होने वाली थी।
संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित एनिमल में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं। एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट को क्यों आगे बढ़ाया गया है। संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म टालने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि फिल्म की गुणवत्ता सुधारने के लिए ही मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है।
#1stDecemberANIMALrelease@AnilKapoor #RanbirKapoor @thedeol @iamRashmika@tripti_dimri23 @imvangasandeep #BhushanKumar @VangaPranay @MuradKhetani #KrishanKumar @anilandbhanu @VangaPictures @TSeries @rameemusic @cowvala #ShivChanana @neerajkalyan_24 @sureshsrajan pic.twitter.com/EAGLNTaEy9
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) July 3, 2023
उन्होंने बताया कि फिल्म एनिमल में सात गाने हैं और बताया कि कैसे उन गानों को पांच भाषाओं में अलग-अलग फिल्माया जाएगा। इस तरह से उनके पास 35 गानें होंगे जिनकी शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन में वक्त लगेगा। संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि वह दर्शकों को ऐसा फील करवाना चाहते हैं कि फिल्म हिंदी डब तेलुगु या तमिल फिल्म नहीं है, बल्कि उनकी अपनी ही भाषा में बनी है। इसके लिए वक्त लगेगा और उन्होंने इसे वक्त दिया है। फिल्म एनिमल हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें : VIDEO : सुपरहिट फिल्म सत्या के प्रदर्शन के 25 साल पूरे, मनोज बाजपेयी बोले- 'मुंबई का किंग कौन?'