भारत की अगली एक्शन स्टार बनना चाहती हैं शर्वरी, जानिए क्या बोलीं?

भारत की अगली एक्शन स्टार बनना चाहती हैं शर्वरी, जानिए क्या बोलीं?

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी का कहना है कि वह भारत की अगली एक्शन स्टार बनना चाहती हैं। बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शर्वरी ने खुलासा किया है कि उनका पसंदीदा जॉनर एक्शन है। शर्वरी इन दिनों वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की फिल्म अल्फा में सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ काम कर रही हैं।‘अल्फा’ को वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की पहली महिला-केंद्रित फिल्म बताया जा रहा है, जिसका निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। 

शर्वरी का कहना है कि यदि किस्मत ने साथ दिया, तो वे भारत की अगली एक्शन स्टार बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा,मुझे एक्शन जॉनर बेहद पसंद है और मैं अपनी बहन के साथ एक्शन फिल्में देखना पसंद करती हूं। इसलिए जब मुझे अल्फा का ऑफर मिला, तो मैंने तुरंत हामी भर दी। मन ही मन मैं हमेशा एक्टर के तौर पर एक्शन करना चाहती थी। अब मेरा सपना सच हो रहा है। मेरा हमेशा से मानना था कि एक्शन स्टार्स को शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा आता है क्योंकि वे स्टंट्स करते हैं। अब इस फीलिंग को खुद अनुभव कर रही हूं और यह वाकई मजेदार है लेकिन शारीरिक रूप से बहुत थकाऊ भी। 

शर्वरी का कहना है कि मैं 200 प्रतिशत मेहनत कर रही हूं और उम्मीद करती हूँ कि लोग मुझे अल्फा में पसंद करेंगे! मैं आने वाले समय में एक एक्शन स्टार बनना चाहती हूं, और इसके लिए अल्फा में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। पहली महिला-केंद्रित वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स फिल्म को एक्शन का शानदार अनुभव बनाने के लिए आदित्य चोपड़ा कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अल्फा का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं, जो वैश्विक स्तर पर हिट सीरीज द रेलवे मैन के लिए भी मशहूर हैं, जिसका निर्माण भी वाईआरएफ ने किया था।

ये भी पढे़ं : Pushpa 2 : पटना के गांधी मैदान में लॉन्च होगा 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर, अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खास आयोजन

ताजा समाचार

Bareilly News : बरेली में प्लॉट कब्जाने को लेकर फिर हुआ गोलीकांड, कौन हैं दबंग
Etawah News | इटावा हत्याकांड: पत्नी और 3 बच्चों की पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा, Police भी हुई हैरान
कानपुर में प्रकाश पर्व में आस्था और सेवा का संगम: शबद कीर्तन के बीच गुरुवाणी सुन भक्त हुए निहाल, मोतीझील में सवा लाख से अधिक भक्त प्रसादी छकेंगे
Volleyball Championship: पूर्वी जोन और आरपीएसएफ में होगी खिताबी भिड़ंत
राहुल गांधी बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो नफरत नहीं फैलाते
श्रीलंका संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति दिसानायके की एनपीपी ने हासिल किया बहुमत, 225 में से 123 सीटें जीतीं