संतकबीरनगर : नहर में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मेंहदावल/ संतकबीरनगर, अमृत विचार। सरयू नहर में बगल के गांव के एक युवक की नहर में डूबने से मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि मृत युवक नहर में शौच करने गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बखिरा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी रामवृक्ष पुत्र हिमाचल (35) वर्ष रविवार की दोपहर सरयू नहर के पास शौच करने गया था। शौच के करने के दौरान वह गहरे पानी मे चला गया और नहर में गिर गया। नहर में गिरने के दौरान आस - पास कोई व्यक्ति मौजूद नही था। जिससे उसको डूबने से बचाया नहीं जा सका। कुछ देर बाद अपने निजी काम से उस तरफ जा रहे गांव के लोगों ने उसे मृत देखा तो इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। जानकारी होने के बाद परिजन मौके पर पहुँच। मृत युवक के चार बच्चे हैं।
सीओ अम्बरीष भदौरिया ने बताया कि थाना प्रभारी बखिरा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्राकृतिक घटना लग रही है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : गैंगस्टर के आरोपी की 79 लाख रुपए की सम्पत्ति कुर्क