प्रतापगढ़ : कल से खुलेंगे बेसिक स्कूल, 45 हजार बच्चों को नहीं मिला यूनिफार्म का पैसा

प्रतापगढ़ : कल से खुलेंगे बेसिक स्कूल, 45 हजार बच्चों को नहीं मिला यूनिफार्म का पैसा

प्रतापगढ़, अमृत विचार। बेसिक स्कूल गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार को खुलेंगे। बावजूद इसके अभी तक सभी बच्चों को यूनिफार्म का पैसा नहीं मिल सका। हालांकि 20 जून को जनपद के एक लाख 62 हजार 485 बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि शासन ने भेजी है। अभी भी 45 हजार बच्चे शेष हैं। 

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बच्चों को पिछले दो साल से जूता, मोजा, बैग और स्वेटर खरीद के लिए 1200 रुपये सीधे अभिभावकों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत भेजे जा रहे हैं। जिले के परिषदीय स्कूलों में करीब दो लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को दो सेट में यूनिफार्म व जूते-मोजे, बैग की धनराशि सीधे शासन से भेजी जाती है। जिला समन्वयक श्रीकृष्ण विश्वकर्मा ने बताया कि सत्यापन का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। 20 जून को पहले चरण में काफी हद तक धनराशि लखनऊ से सीधे भेजी जा चुकी है। 

बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बचे हुए बच्चों की धनराशि शासन से दूसरे चरण में भेजी जाएगी। जिन अभिभावकों के खाते में धनराशि आ गई है, वे बच्चों के यूनिफार्म, जूते-मोजे व स्कूल बैग के साथ स्टेशनरी की व्यवस्था करा दें।

ये भी पढ़ें -बांदा : भारतीय वन सेवा में शिवम को देश में मिली 75वीं रैंक