Sitapur Accident : हाइवे का पुल तोड़कर खाई में गिरी कार, मारुति नेक्सा के जीएम की मौत

Sitapur Accident : हाइवे का पुल तोड़कर खाई में गिरी कार, मारुति नेक्सा के जीएम की मौत

सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर भयंकर हादसा हो गया। हादसे में कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे दूसरी कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ चली गयी और पुल की रेलिंग तोड़कर 60 फ़ीट गहरी खाई में नीचे गिर गयी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सीतापुर में मारुति नेक्सा के जीएम अतुल दीक्षित समेत कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ कंपनी के कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू कर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। ज़िला अस्पताल में डॉक्टरों ने जीएम अतुल दीक्षित को मृत घोषित कर दिया। वहीं ड्राइवर की हालत गंभीर देखते उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

थाना रामकोट इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजौरा नदी पर बने पुल पर जीएम की कार अनियंत्रित हो गयी और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 60 फ़ीट गहरी खाई में गिर गयी। कार में हरदोई निवासी अतुल दीक्षित आपमे ड्राइवर गोलू के साथ वापस सीतापुर आ रहे थे तभी ये हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें -यूपी ATS ने दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, हिजबुल से बताया जा रहा Connection