बहराइच में वृद्ध को सांप ने काटा, डिब्बे में बंद कर बाइक से लेकर पहुंचा अस्पताल - हैरान रह गए डॉक्टर 

बहराइच में वृद्ध को सांप ने काटा, डिब्बे में बंद कर बाइक से लेकर पहुंचा अस्पताल - हैरान रह गए डॉक्टर 

बहराइच, अमृत विचार। आमतौर पर सांप के काटने पर लोग दहशत में आ जाते हैं। लेकिन जिले के एक बुजुर्ग ने ना केवल सांप को पकड़ा बल्कि उसे लेकर अस्पताल पहुँच गया। जनपद के उदवापुर गांव निवासी एक वृद्ध को रविवार को जहरीले सांप ने काट लिया। जिस पर परिवार के लोगों ने सांप को पकड़कर डिब्बे में भर लिया। इसके बाद उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में वृद्ध का इलाज चल रहा है। वृद्ध की इस हिम्मत को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। 

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम उदवापुर गांव निवासी छोटेलाल (65) पुत्र ठाकुर प्रसाद रविवार को मवेशियों के लिए भूसा भर रहा था। अभी वहां मौजूद जहरीले सांप ने वृद्ध को काट लिया। वृद्ध ने शोर मचाते हुए परिवार के लोगों को बुलाया। इसके बाद सांप को परिवार के लोगों की मदद से पकड़ लिया। सभी ने जहरीले सांप को एक डिब्बे में बंद कर लिया इसके बाद बाइक से जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंच गए। यहां पर डॉक्टर ने सांप को देखने के बाद इलाज शुरू किया।

12 (38)

इलाज के बाद वृद्ध की हालत में सुधार है। सीएमएस डॉक्टर ओपी चौधरी ने बताया कि सांप लाने से उसको देखकर इलाज बेहतर तरीके से होता है, लेकिन कभी-कभी इसको लेकर मरीजों में भय हो जाता है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : रामपथ पर पुराना पीपल का पेड़ गिरा, कार क्षतिग्रस्त, मजदूर घायल

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR