प्रयागराज में बोले CM योगी - UP गढ़ रहा विकास की नई परिभाषा, देश को नई ऊंचाई पर ले गए PM मोदी
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास का लोकार्पण किया। 76 फ्लैट की चाभियां उनके आवंटियों को सीएम योगी ने सौंपी। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को नित नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास की इसी रफ़्तार को हमे बरकरार रखना है और आगामी 2027 में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पूर्व की सरकारें माफियाओं को जमीन देने का काम करती थीं जबकि हमारी सरकार आवास बनाकर गरीबों को देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण इस प्रकार की हाउसिंग स्कीम तैयार करें जिसमें चिकित्सकों ,वंचित वर्ग ,पत्रकार ,शिक्षक और समाज के दूसरे तबके के लोगों को आवास देने का काम किया जाये। सीएम योगी ने कहा कि पीएम के विज़न और प्रयासों से प्रदेश में 54 लाख गरीबों को आवास देने का काम हमारी सरकार ने किया है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज का बड़ा महातम्य है और आगामी महाकुम्भ का ऐसा आयोजन किया जायेगा जो अपने आपमें अनूठा होगा। उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता ने मेयर के रूप में भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता को जिताकर साफ़ सन्देश दिया है कि उसे पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, यूपी सरकार के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तकरीबन 800 करोड़ की 200 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
ये भी पढ़ें -शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी- दिल्ली विश्वविद्यालय केवल एक विश्वविद्यालय नहीं बल्कि एक आंदोलन है