मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ श्रीनगर में अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक का करेंगे उद्घाटन

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ श्रीनगर में अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक का करेंगे उद्घाटन

श्रीनगर। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं एनएएलएसए के संरक्षक-प्रमुख डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ शुक्रवार को एसकेआईसीसी, श्रीनगर में आयोजित होने वाली 19वीं अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और एनएएलएसए के कार्यकारी अध्यक्ष शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ की कोई जरूरत नहीं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायाधीश, देश के शीर्ष न्यायालय और अध्यक्ष, शीर्ष न्यायालय कानूनी सेवा समिति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, कानून और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश एन. कोटिस्वर सिंह और संरक्षक-प्रमुख जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण और न्यायमूर्ति ताशी रबस्तान, न्यायाधीश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण शामिल होंगे ।

उद्घाटन सत्र में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे। दो दिनों (30 जून और 01 जुलाई) तक चलने वाली अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक की मेजबानी राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर सरकार और जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा की जा रही है और इसमें मुख्य न्यायाधीश भाग लेंगे।

उच्च न्यायालय, कार्यकारी अध्यक्ष, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, अध्यक्ष, उच्च न्यायालय कानूनी सेवा समितियां, सदस्य सचिव, एनएएलएसए, सदस्य सचिव एससीएलएससी, सदस्य सचिव एसएलएसए, सदस्य सचिव एचसीएलएससी, एलएडीसीएस के सदस्य, पैनल वकील, कानून के छात्र, संकाय और छात्र विभिन्न कानून विश्वविद्यालय, प्रमुख गैर सरकारी संगठनों के सदस्य और अन्य गणमान्य शामिल होंगे।

बैठक में कानूनी सेवा प्राधिकरणों के लिए भविष्य की कार्रवाई, लक्ष्य और उसके सामने मौजूद विभिन्न चुनौतियों और देश में कानूनी सहायता कार्यक्रमों को मजबूत करने और सुव्यवस्थित करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु के राज्यपाल ने किया सेंथिल बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त