हिमाचल प्रदेश: विश्व बैंक ने बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार को दिए 20 करोड़ डॉलर
धर्मशाला। विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने राज्य में बिजली क्षेत्र में सुधारों को बढ़ावा देने और राज्य के बिजली उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को 20 करोड़ डॉलर के ऋण की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें - नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत की सामरिक स्वायत्तता में आई और कमी : माकपा
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस ऋण के जरिए राज्य की बिजली आपूर्ति को हरित बनाने के लिए 10,000 मेगावाट (10 गीगावाट) अतिरिक्त आरई क्षमता जोड़ने के राज्य के समग्र लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश (एचपी) का लक्ष्य 2030 तक नवीकरणीय और हरित ऊर्जा के माध्यम से अपनी सौ प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों को पूरा करके 'हरित राज्य' बनना है।
राज्य वर्तमान में अपनी 80 प्रतिशत से अधिक ऊर्जा मांगों को जल विद्युत से पूरा करता है। विश्व बैंक का हिमाचल प्रदेश विद्युत क्षेत्र विकास कार्यक्रम राज्य को जलविद्युत सहित अपने मौजूदा आरई संसाधनों के उपयोग को बढ़ाने में मदद करेगा और इसके आरई संसाधनों को और अधिक विविध बनाने में मदद करेगा।
भारत के लिए विश्व बैंक के निदेशक ऑगस्टे तानो कौमे ने कहा कि यह कार्यक्रम जीवाश्म-ईंधन-आधारित ऊर्जा खपत को हरित ऊर्जा से प्रतिस्थापित करते हुए स्थानीय आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देगा। इसके अलावा कार्यक्रम राज्य को एकल ऊर्जा व्यापार डेस्क स्थापित करने में सहायता मिलेगी , जिससे अन्य राज्यों को अधिशेष जलविद्युत की बिक्री सक्षम हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में जहां निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने में चुनौतियां अधिक हैं और बिजली खराब होने की स्थिति में बहाली में अन्य जगहों की तुलना में अधिक समय लग सकता है, यह कार्यक्रम एक मजबूत ट्रांसमिशन और वितरण ग्रिड हासिल करने में मदद करेगा। यह मांग प्रतिक्रिया प्रबंधन प्रणाली और आरई तक निर्बाध पहुंच जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियों को पेश करेगा।
वहीं एचपी पावर यूटिलिटीज कार्यक्रम के पूरे जीवनकाल में लगभग 700 महिला प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करेगी, जिससे उन्हें बिजली क्षेत्र के भीतर तकनीकी भूमिकाओं में व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण मिलेगा। यह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना पर आधारित होगा।
कार्यक्रम की टीम लीडर सुरभि गोयल और पीयूष डोगरा ने कहा कि कार्यक्रम राज्य में बिजली उपयोगिताओं के भीतर अच्छी और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देगा ताकि उन्हें हरित और कम कार्बन वाली बिजली प्रणाली चलाने में परिवर्तित किया जा सके। यह देश के पहले 'हरित राज्य' में से एक बनने के राज्य के लक्ष्य में योगदान देगा।
ये भी पढ़ें - समान नागरिक संहिता समाज के सभी तबकों को करेगा संतुष्ट : केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे