सुलतानपुर: आठ लोगों पर लूट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज, जमीन के बटवारे को लेकर मारपीट

मोतिगरपुर, सुलतानपुर/अमृत विचार। जमीनी बंटवारे को लेकर में हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मेडिकल के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रुपिनपुर गांव का है। जहां नवाब अली और मोबीन अली के बीच जमीनी बंटवारे को लेकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों के साथ दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
पुलिस को दी शिकायत में रेशमा पुत्री मोबीन अली ने कहा है कि सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे जमीनी बंटवारे को लेकर नवाब अली, इरफान उर्फ साजन, शाहआलम और सुभान अली लाठी, कुल्हाड़ी और चाकू से लैस होकर मेरे दरवाजे पर आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से मोबीन अली पर हमला कर दिए।
मोबीन अली के सिर और पूरे शरीर में काफी चोट आई सिर पर कुल्हाड़ी के वार से घाव हो गया। शोर पर मेरे साथ बचाने पहुंची आयशा बानो, नूरआलम व शाहआलम को भी आरोपियों ने लाठी व चाकू से सभी के सिर पर मारा। जान बचाने के लिए लोग घर में भागे तो आरोपियों ने घर में घुसकर भी मारा पीटा और जमकर तांडव किया। मेरा और मेरी भाभी ऐसा बानो के जेवरात लूट लिए और कीमती सामानों को भी तोड़ डालें।
वहीं दूसरी तरफ नवाब अली ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है बीते सोमवार सवा आठ बजे के करीब पड़ोसी मोबीन, आफताब आलम, शाहआलम और नूरआलम जमीनी विवाद को लेकर मुझे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देते हुई लात-घूसों और लाठी-डंडों से मारा-पीटा। इस बीच मोबीन ने धारदार हथियार से मारा। हल्ला गुहार पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव किया।
इसके पहले आरोपियों ने घर का सामान कुकर, कुर्सियां तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने नवाब अली की शिकायत पर मोबीन, आफताब आलम, शाहआलम और नूरआलम के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है, जबकि रेशमा की शिकायत पर नवाब अली इरफान उर्फ साजन, शाहआलम और सुभान अली के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, लूट व जान से मारने की धमकी देने सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर मारपीट हुई थी। मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : ईद उल अजहा : लखनऊ की मस्जिदों में अदा की गई नमाज, अमन और शांति की दुआ में उठे हजारों हाथ