संपर्क से समर्थन अभियान : राज्यमंत्री ने पद्मश्री सुधा सिंह से की मुलाकात
लालगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। लोकसभा के प्रभारी एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत "सम्पर्क से समर्थन" कार्यक्रम के अन्तर्गत पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट सुधा सिंह से रेल कोच परिसर स्थित आवास पर तथा शहर में एसजेएस पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रमेश बहादुर सिंह से भेंट की। उन्होंने टोल फ्री नंबर डायल कराकर भाजपा सरकार की 9वर्ष की उपलब्धियों वाली बुकलेट भेंटकर भाजपा के लिए समर्थन मांगा।
उन्होंने इस अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराते हुए बुकलेट भेंटकर मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन द्वारा देशव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत हम सभी कार्यकर्ता समाज और देश के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों के पास जाकर योजनाओं की जानकारी देकर उनसे भाजपा के लिए समर्थन मांग रहे है।
इसके पहले तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा "मेरा बूथ, सबसे मजबूत" कार्यक्रम को पूर्वी नगर मंडल के होटल सत्या सभागार में सुना।इस अवसर पर पूर्वी नगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, मंडल महामंत्री अजय सिंह सोनू व शशिकांत शुक्ला, विधान सभा मीडिया प्रभारी सुशील शुक्ला, मंडल प्रभारी मनोज अवस्थी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें -बहराइच : मगरमच्छ के हमले में बालिका घायल, जिला अस्पताल रेफर