लखनऊ : दो बाइकों की टक्कर में सहायक समीक्षा अधिकारी की मौत

लखनऊ : दो बाइकों की टक्कर में सहायक समीक्षा अधिकारी की मौत

अमृत विचार, लखनऊ । हुसैनगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत एनेक्सी के समीप मंगलवार दोपहर दो बाइकों की टक्कर में सहायक  समीक्षा अधिकारी रविकांत मिश्रा (44) की मौत हो गई। इस दुर्घटना में सड़क किनारे बने डिवाइडर से उनका सिर टकरा गया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आईं। तत्काल उन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समीक्षा अधिकारी की मौत पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शोक प्रकट किया है।

भाई श्रीकांत मिश्र ने बताया कि प्रयागराज जनपद के नैनी निवासी रविकांत मिश्र विधानभवन में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वह ऐशबाग स्थित सचिवालय कॉलोनी में सपरिवार रहते थे। मंगलवार दोपहर वह किसी कामकाज के सिलसिले से जा रहे थे। इसी बीच एनेक्सी के समीप यूटर्न लेते हुए वक्त एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक के संग सड़क पर घिसटते चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविकांत का सिर डिवाइडर से टकरा गया और बेतहाशा खून बहने लगा। हालांकि, इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल हुआ है।  इसके बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने रविकांत को तत्काल सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल से फरार हुआ बाइक सवार

प्रथम दृष्टिया से पता चला कि रविकांत ने सिर पर हेलमेट लगाया हुआ था लेकिन सेफ्टी बेल्ट नहीं बांधी थी। बाइक की भिड़त के बाद रविकांत के सिर से हेलमेट दूर गिरा और उनका सिर डिवाइडर से टकरा गया। सिर पर गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपित बाइक सवार घटनास्थल से भाग निकला। हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने श्रीकांत मिश्र की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपित बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - कानपुर : यूपीएसएसएससी की परीक्षा के दूसरे दिन भी कानपुर सेंट्रल और झकरकटी बस अड्डे पर जबरदस्त भीड़ दिखी