अब सेफ नहीं पोस्ट ऑफिस... अधिकारी और कर्मचारी ने की लाखों की ठगी !

निजी कंपनी कर्मी ने पोस्ट आफिस कर्मियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

अब सेफ नहीं पोस्ट ऑफिस... अधिकारी और कर्मचारी ने की लाखों की ठगी !

लखनऊ, अमृत विचार: निजी कंपनी के कर्मचारी सोमेश मोहन रस्तोगी ने चौक पोस्ट आफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों पर धोखाधड़ी कर बचत खाते से 10.39 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उक्त रकम पीपीएफ और एमआईएस मैच्योर होने के बाद खाते में आई थी। जिसे तीन साल के अंदर गायब कर दिया गया। सोमेश ने चौक कोतवाली में अज्ञात अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ठाकुरगंज के जनरैलगंज निवासी सोमेश मोहन रस्तोगी ने बताया कि चौक पोस्ट आफिस में अपना बचत खाता खुलवाया था। उन्होंने यह खाता पीपीएफ और एमआईएस इनवेस्टमेंट के लिए खुलवाया था। एक पीपीएफ और एमआईएस मैच्योर होने के बाद खाते में 15 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहने के कारण खाते कुछ महीने खाते को संचालित नहीं कर सके थे। 27 मार्च को केवाईसी अपडेट कराने के लिए पोस्ट आफिस पहुंचे। वहां पता चला कि खाते में मात्र 2964 रुपये शेष हैं। यह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

उनका कहना है कि जरूरत पर बचत राशि में से 6.05 लाख चार चेक से अपने स्टेट बैंक खाते में ट्रांसफर कराए थे। इसके अलावा कोई भी रकम नहीं निकली थी। पोस्ट आफिस के इंचार्ज से मिलकर शिकायत की तो उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया। कैशियर से पूछा तो उन्होंने कहा मुझे कुछ नहीं पता। इसके बाद पोस्ट आफिस के एजेंट प्रीतम रस्तोगी से कहा। उसने भी कोई जानकारी देने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को सारी बात बताकर चौक कोतवाली में तहरीर दी। सोमेश ने बताया कि प्रीतम और पोस्ट आफिस के अधिकारियों, कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर खाते से 10,39,500 लाख से अधिक रुपये निकाले गए हैं। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि जांच की जा रही है, जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तीन साल में निकाली गई रकम

सोमेश ने बताया कि ठगी की जानकारी होने पर उन्होंने स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि यह रकम उनके खाते से तीन साल में निकाली गई। जुलाई 2017 से अगस्त 2020 के बीच खाते से कई बार में 10,39,500 रुपये निकाले गए हैं।

यह भी पढ़ेः Happy Journey... बेलगावी और बेंगलूरू से चलेंगी ग्रीष्मकालीन ट्रेनें, जानें कब से होगा संचालन