हल्द्वानी: नशे के खिलाफ हाफ मैराथन, भीगते रहे और संदेश लेकर दौड़ते रहे शहरी
5 किमी की हाफ मैराथम में 10 साल की बच्ची से लेकर 83 साल के बुजुर्ग ने भी लगाई दौड़

एक साथ सैकड़ों को मेयर डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने दिलाई शपथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालों को एसएसपी ने किया सम्मानित
हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के खिलाफ आवाज उठाने की बात आई तो शहर सड़क पर आ गया। सुबह बारिश हो रही थी और सैकड़ों लोग पुलिस द्वारा आयोजित ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 (हाफ मैराथन) के लिए जी जान लगाकर दौड़े। 5 किमी की इस हाफ मैराथन में 10 साल की बच्ची से लेकर 83 साल के वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में मेयर डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने शहरवासियों को शपथ दिलाई।
अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता दिवस के अवसर पर सोमवार को एसएसपी पंकज भट्ट के नेतृत्व में हाफ मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 3 कैटेगरी में हुई। प्रथम कैटेगरी 12 से 20 वर्ष (पुरुष /महिला), द्वितीय कैटेगरी 20 से 45 वर्ष (पुरुष /महिला) एवं तृतीय कैटेगरी 45 वर्ष ऊपर (पुरुष /महिला) के लोगों ने हिस्सा लिया। दौड़ का शुभारंभ तिकोनिया से हुआ, जो मंडी पुलिस चौकी पर समाप्त हुई।
मेयर और एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरु कराई। इस दौरान लोगों को नशा न करने और अन्य लोगों का नशा छुड़ाने के लिए जागरुक किया गया। भारी बरसात के बीच 900 से अधिक प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया गया। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है और नशे से बचने के लिए इस तरह का आयोजन होना बहुत जरूरी है।
युवा पीढ़ी खेल के प्रति जागरूक हो तो अवश्य ही वह नशे से दूर होगी। वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के साथ ही नैनीताल जिले को भी नशा मुक्त बनाने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। ताकि लोग नशे के प्रति जागरूक हो सके। मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला व एसएसपी पंकज भट्ट ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया।
इन्हें मिला सांत्वना पुरस्कार
- बच्ची देवी उम्र 83 वर्ष
- सरोजिनी तिवारी उम्र 78 वर्ष
- शंकर दत्त तिवारी उम्र 77 वर्ष
45 वर्ष से ऊपर पुरुष व महिला वर्ग के विजेता
- प्रथम स्थान अजय कुमार अग्रवाल व इंदु बिष्ट
- द्वितीय स्थान शैलेंद्र जोशी व सरिता जोशी
- तृतीय स्थान कमल तिवारी व मीनाक्षी जोशी
20 से 45 वर्ष से ऊपर महिला व पुरुष वर्ग के विजेता
- प्रथम स्थान गीता नेगी व लोकेश कुमार
- द्वितीय स्थान माधुरी व राहुल बिष्ट
- तृतीय स्थान अंजू बिष्ट व अरफ टिक्कू
12 से 20 वर्ष की महिला व पुरुष वर्ग के विजेता
- प्रथम स्थान मेघा गोस्वामी व प्रभात बिष्ट
- द्वितीय स्थान उपवा पांडे व हिमांशु
- तृतीय स्थान आलिया बिष्ट व अमर कश्यप