हल्द्वानी: हाफ मैराथन कल, डायवर्ट रहेंगे शहर के कई रास्ते
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर पुलिस करा रही है हाफ मैराथन

हल्द्वानी, अमृत विचार। 26 जून को पुलिस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर हॉफ मैराथन दौड़ करा रही है और इस दौरान शहर के यातायात में बड़ा बदलाव किया गया है। हॉफ मैराथन भोटिया पड़ाव चौकी से शुरू होकर बरेली रोड होंडा शोरूम से होते हुए फायर स्टेशन में समाप्त होगी। पुलिस ने सुबह साढ़े 5 बजे से सुबह 9 बजे तक रूट डायवर्ट किया है। मैराथन दौड़ के प्रतिभागी अपने वाहनों को एमबी इंटर कॉलेज और खालसा इंटर कॉलेज के मैदान में पार्क करेंगे।
इन रास्तों से गुजरेंगे बड़े वाहन
- रामपुर रोड से आने वाले बड़े वाहन पंचायतघर तिराहे से गोरापढ़ाव होते हुए तीनपानी, गौलापार होते हुए काठगोदाम जाएंगे।
- पर्वतीय रूट में जाने वाले बड़े वाहन तीनपानी, गौलापार होते हुए काठगोदाम जाएंगे।
- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त बड़े वाहन नारीमन तिराहा/कॉलटैक्स तिराहे से डायवर्ट होकर अपने गंतब्य को जाएंगे।
- कालाढुंगी से आने वाले बड़े वाहन लालडांठ तिराहे से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा होते हुए काठगोदाम को जाएंगे।
रोडवेज-काठगोदाम का डायवर्जन प्लान
- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें टीपी नगर तिराहा, एफटीआई तिराहा,आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जाएंगी।
- बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गौला पुल, ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जाएंगी।
-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त रोडवेज बसें/केमू की बसें नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर खेड़ा तिराहा,गौलापुल,ताज चौराहा होते हुए बस स्टेशन आएंगी।
- बस स्टेशन से समस्त रोडवेज, केमू की बसें रामपुर रोड, बरेली रोड,कालाढूंगी रोड, चोरगलिया रोड व पर्वतीय क्षेत्र/गौलापार को जाने वाले बसें केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए अपनी गन्तव्य की ओर जाएंगी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
- कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त छोटे वाहन मैराथन दौड़ नैनीताल बैंक से जब तक निकल नहीं जाती है, तब तक मुखानी चौराहा,नवाबी रोड से होकर जाएंगी।
- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल गेट, महारानी होटल तिराहे से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जाएंगे।
- मैराथन दौड़ के दौरान तिकोनिया से रोडवेज/रेलवे स्टेशन की ओर आने/जाने वाले समस्त दुपहिया/चौपहिया वाहन तिकोनिया से वार्कशॉप लाइन का प्रयोग करेंगे।