उन्नाव: युवक को मारी गोली, एक माननीय के गुर्गे पर आरोप के बाद आया था चर्चा में

उन्नाव/अमृत विचार। सदर कोतवाली अंतर्गत एक माननीय के खास गुर्गे के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले एक तथाकथित पत्रकार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया। युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सदर कोतवाली अंतर्गत शराब मिल के पास मनु अवस्थी पुत्र सुरेंद्र अवस्थी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
युवक को उसके साथी ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे कानपुर के हालात रेफर किया गया। युवक एक भू माफिया पर गंभीर आरोप लगा कर चर्चा में आया था। उसके विरुद्ध एक माननीय ने खुद छवि धूमिल करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन बाद में युवक ने आईजी तक गुहार लगाकर अपनी हत्या की आशंका तक जताई थी। शनिवार को युवक पर जानलेवा हमले की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मामला अधिक चर्चा में तब आया जब युवक पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचा था। जिसके बाद अखिलेश ने बीजेपी सरकार और माननीय पर कटाक्ष किया था। वहीं पुलिस भी गोलमोल गोली मारे जाने की पुष्टि कर रही है। एएसपी शशि शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: तीन डम्फरों की आपस में भिड़ंत के बाद लगी आग, एक की जलकर मौत, आधा दर्जन गंभीर