रामपुर : केमरी में तीन घरों से साढ़े पांच लाख की चोरी, गांव में दहशत
परिजन सोते रह गए चोर समेट ले गए सामान, दिन निकलने पर हुई मामले की जानकारी, पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई
रामपुर, अमृत विचार। चोरों ने एक रात में तीन घरों से करीब साढ़े पांच लाख का माल समेट लिया। दिन निकलने पर मामले की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। चोरी की घटनाएं केमरी थाना क्षेत्र के गांव क्यूड़ी से जुड़ी हैं। यहां के रहने वाले खेमकरन का कहना है कि वह शुक्रवार रात को दूध का वाहन लेकर कहीं गया हुआ था, जबकि परिजन घर में सो रहे थे। आधी रात के बाद चोर मौका पाकर उसके घर में घुस गए।
चोर नकदी और जेवर सहित करीब तीन लाख का माल समेट कर ले गए। उसके बाद चोरों ने पास के ही रहने वाले मुकुटलाल और रामिकशोर के घर को निशाना बनाया। चोर वहां से नकदी और जेवर सहित करीब ढाई लाख का माल समेट कर ले गए। दिन निकलने पर जब तीनों लोगों ने घरों का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। उसके बाद लोगों ने गांव के बाहर देखा तो संदूक और सामान पड़ा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस दौरान काफी देर तक लोगों की मौके पर भीड़ एकत्र रही। पीड़ितों का कहना है कि चोर मेन गेट के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर आए थे।
गांव में चोरी हो जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हल्का इंचार्ज को भेजा गया था। तहरीर आने के बाद कार्रवाई होगी। - धीरेंद्र सिंह, केमरी थाना प्रभारी।
ये भी पढ़ें : रामपुर : ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत...बेटा गंभीर घायल