अयोध्या: शार्ट सर्किट से बेकरी शाप में लगी आग, लाखों का नुकसान

भीषण आग से दुकान की छत और दीवारें भी चटक गईं

अयोध्या: शार्ट सर्किट से बेकरी शाप में लगी आग, लाखों का नुकसान

अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के खंडासा मोड़ स्थित एक स्वीट्स एंड बेकरी स्टोर की दुकान में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

खंडासा मोड़ पर विशाल कुमार निवासी कस्बा कुमारगंज रामनगर ने जीवन स्वीट्स एंड बेकरी स्टोर खोल रखी है। गुरुवार को रोजाना की तरह कामकाज निपटाने के बाद ताला बंद करके वह आवास पर चले गये। शुक्रवार की सुबह दुकान से अचानक धुआं निकलने लगा। आसपास के लोगों द्वारा दुकान संचालक को सूचना दी गई। वह दुकान पर पहुंचा तो देखा की दुकान के अंदर से आग की लपटें निकल रही हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा फायर ब्रिगेड टीम ने स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया था। अग्निकांड से दुकान की दीवारों व छतों में दरार आ गई है।

दुकान संचालक विशाल कुमार ने बताया लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है। अग्निशमन प्रभारी मिल्कीपुर नितेश शुक्ला ने बताया बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज संजीव सिंह, एसआई अर्जुन यादव सहित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, जीजा-साले की हुई मौत

ताजा समाचार