बरेली: मोबाइल वैन पर जमा कर रहे हैं बिजली बिल तो हो जाएं सावधान

बरेली: मोबाइल वैन पर जमा कर रहे हैं बिजली बिल तो हो जाएं सावधान

बरेली, अमृत विचार। मोबाइल वैन पर बिजली बिल वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि वैन बिजली विभाग से अधिकृत ही नहीं है। ऐसे में वैन कभी भी रकम लेकर भाग सकती है। विभाग ने इस मामले में उपभोक्ताओं को जागरूक करना शुरू कर दिया है। बिजली घरों पर पोस्टर और नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें लिखा गया है कि उपभोक्ता बकाया बिजली का बिल सरकारी काउंटर पर ही जमा करें।

शहर में जगह-जगह पर उपकेंद्र के बाहर मोबाइल वैन पर बिजली के बिल जमा किए जा रहे हैं। जबकि यह वैन विभाग की तरफ से अधिकृत नहीं है। अधिकारियों की मानें तो यह वैन निजी है और किसी भी प्रकार से जनता के हित के लिए नहीं है। इसमें बिल जमा करने से जहां धनराशि देर से विभाग में अपडेट होती है, वहीं ड्यू डेट के बाद जमा होने से एलपीएससी सरचार्ज भी बिलों में लग सकता है।

बिजली घरों के सामने इस बाबत पोस्टर और नोटिस लगाए गए हैं। एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि एक साल से विभाग द्वारा अधिकृत वैन पर बिजली का बिल जमा होना बंद हो गया है। अब इन वैन पर कौन लोग बिल जमा कर रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है। उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि वह सरकारी काउंटर भी अपना बकाया बिजली का बिल जमा करें।

ये भी पढे़ं- बरेली: लक्ष्य निर्धारण पर हुआ अतिथि व्याख्यान, शिक्षक और तमाम विद्यार्थी रहे उपस्थित