बरेली: लक्ष्य निर्धारण पर हुआ अतिथि व्याख्यान, शिक्षक और तमाम विद्यार्थी रहे उपस्थित
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीआईयू कॉलेज ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड जर्नलिज्म एवं बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में संयुक्त रूप से 'लक्ष्य निर्धारण' विषय पर अतिथि व्याख्यान हुआ। जिसमें आईबीएसटी, एसआरएमयू के डायरेक्टर प्रो. डॉ. संजीव कुमार माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण करने की कला सिखायी।
कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य डॉ. अवनीश सिंह चौहान ने प्रो. माहेश्वरी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि जीवन में कुछ भी पाना हो तो उसके लिए उद्यम करना पड़ता है। यानी कि 'डू एंड अचीव इट'। इसलिए अपनी बहुआयामी सोच को विकसित करिये, उद्यमशील बनिए, समय का प्रबंधन करिए और लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहिये। इस अवसर पर दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक डॉ. सुनील कुमार सिंह, शिवानी सक्सेना, रीना सिंह, पूजा गंगवार, मोनिका सहित तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अतुल बाबू ने किया। फोटोग्राफी का कार्य चमन बाबू व प्रवीण कुमार ने किया।
ये भी पढे़ं- बरेली: बाजार में सन्नाटा, गली मोहल्ले बने बकरे खरीद के लिए नखासा