अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव 

अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव 
प्रतिकात्मक फोटो

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव शनिवार की देर शाम बरामद हुआ। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत को लेकर मायके वालों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची जीआरपी और अयोध्या कैन्ट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की पहचान खरगी पुरवा निवासी महावीर निषाद की पत्नी 28 वर्षीय दीपा के रूप में हुई है।  

मृतका के पिता पारसनाथ ने ससुराल वालों के उत्पीड़न का परिणाम बताकर हत्या कर फेंके जाने का आरोप लगाया है। जीआरपी थाना प्रभारी समर सिंह ने कहा किसी मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत की आशंका है। प्रभारी निरीक्षक रौनाही पंकज सिंह ने बताया मायके वालों की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं मिली।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 

ताजा समाचार