हरदोई: चोरी के आरोप में निवर्तमान चेयरमैन के भतीजे को रस्सी से बांध कर लोगों ने जमकर पीटा

हरदोई: चोरी के आरोप में निवर्तमान चेयरमैन के भतीजे को रस्सी से बांध कर लोगों ने जमकर पीटा

हरदोई। बीच मोहल्ले से साइकिल चोरी होने के बाद वहां के लोग चोर पर नज़र गड़ाए रहे, जैसे ही चोर दोबारा साइकिल चोरी कर रहा था, उसी बीच उसे दबोच लिया गया और रस्सी से बांध कर उसकी खूब पिटाई की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।रंगे हाथों पकड़े गए चोर ने खुद को निवर्तमान चेयरमैन का भतीजा बताया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बताया गया है कि साण्डी कस्बे के मोहल्ला नौशहरा मोहल्ले से साइकिल चोरी हो गई थी। उसके बाद से वहां के लोग चौकन्ना हो गए और चोर पर नज़र गड़ाए रहे। उसके बाद वही चोर दोबारा साइकिल चोरी करने पहुंचा।उसी बीच उसे रंगे हाथों पकड़ कर उसे रस्सी से बांध कर पहले तो पीटा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पकड़े गए चोर ने पूछने पर बताया कि उसने पहले जो साइकिल चोरी की थी,उसे आठ सौ रुपये में बेंची थी। पकड़े गए चोर को पुलिस को सौंप दिया गया। उसने अपना नाम विकट राम बताया है और खुद को निवर्तमान चेयरमैन बाबूराम का भतीजा बताता है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-कौशाम्बी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर में हुई जोरदार भिड़ंत, तीन की मौत, एक गम्भीर