हल्द्वानी: पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में मंगलवार को संगठन ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली को पत्र भेजा।
संगठन के सचिव धरम सिंह नेगी ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक डीके सिंह के साथ हुई संगठन की वार्ता में कर्मचारियों की मांगें पूरी न होने पर 5 जुलाई को देहरादून मुख्यालय में एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया था।
जिस संबंध में बीते 9 जून और 17 जून को भी मुख्यालय को पत्र लिखा गया था लेकिन अभी तक कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की गई हैं। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई तक मांगें पूरी न होने पर 5 जुलाई को देहरादून मुख्यालय में एकदिवसीय धरना दिया जाएगा।