हल्द्वानी: पवनदीप राजन और ऋतिक रोशन सहित तमाम अन्य फेमस हस्तियों में एक चीज है खास, जो है सौभाग्य की निशानी

हल्द्वानी: पवनदीप राजन और ऋतिक रोशन सहित तमाम अन्य फेमस हस्तियों में एक चीज है खास, जो है सौभाग्य की निशानी

भूपेश कन्नौजिया, हल्द्वानी, अमृत विचार। पवनदीप राजन और ऋतिक रोशन सहित तमाम अन्य फेमस हस्तियों में एक चीज है खास, जो है सौभाग्य की निशानी
भूपेश कन्नौजिया, हल्द्वानी, अमृत विचार। सिंगर पवनदीप राजन और एक्टर ऋतिक रोशन में एक चीज बेहद खास है जो इन दोनों लोगों की तगड़ी फैन फॉलोइंग का कारण है। इस बेहद खास चीज की वजह से ही इन दोनों सेलिब्रिटीज के सितारे बुलंद हैं। यही नहीं इन जैसी कई अन्य सेलिब्रिटीज भी हैं जिनके पास ये अनोखी चीज है। हलांकि ऋतिक रोशन ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी तो उस वक्त वे अपनी इस चीज को लेकर काफी तनाव में भी आ गए थे पर बाद में इसी अनमोल चीज ने उन्हें ख्याति दिलाने में सहायक हुई।


दरअसल, ऋतिक रोशन की ही तरह पवनदीप के हाथों में भी 10 नहीं, बल्कि 11 उंगलियां हैं। ऋतिक पर्दे पर कई बार वह अपनी एक्स्ट्रा उंगली छिपाने की कोशिश कर चुके हैं। जब राकेश रोशन उन्हें लॉन्च करना चाहते थे, तब उनकी ये एक्स्ट्रा उंगली मुसीबत बन गई थी। उस वक्त राकेश को लगा कि इसे काट देना चाहिए। ऋतिक भी ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन उनकी मां पिंकी रोशन ने ऐसा करने से रोक दिया। 

ऋतिक की मां का कहना था कि भगवान ने उन्हें ऐसा ही बनाया तो उसके शरीर से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। इस उंगली के कारण उन्हें बचपन से लेकर अभी तक कोई तकलीफ नहीं हुई है। आखिर में ऋतिक ने भी अपनी मां की बात मान ली।

एक बार ऋतिक रोशन ने फेसबुक पर पोस्ट पर लिखा भी था कि भगवान ने उनको परफेक्ट नहीं बनाया है, लेकिन यही आपकी सुंदरता है। एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब अपने नाम कर चुके ऋतिक ने लिखा था कि जब वह स्कूल में थे, तब उनकी एक्स्ट्रा उंगली का बहुत मजाक उड़ाया जाता था। इस वजह से वह हीनभावना का शिकार हो गए थे, लेकिन अपनी कमजोरी को ही उन्होंने स्ट्रेंथ बना लिया।  

ज्योतिष पंडित कैलाश पांडे, डा.मंजू जोशी और पंडित कविंद्र शास्त्री की मानें तो जिन लोगों के पास यही एक्स्ट्रा उंगली होती है वे लोग तेज दिमाग के साथ एक खास मैग्नेटिक पॉवर से लैस होते हैं आपको बता दें कि जिस तरह ऋतिक रोशन के  दाएं हाथ में दो अंगूठे हैं ठीक वैसे ही पवनदीप राजन के भी दाएं हाथ में भी दो अंगूठे हैं। 

3

 

ज्योतिष के अनुसार आपको बता दें कि शरीर में 11 उंगलियां होना शुभ भी माना जाता है। जिस व्यक्ति के हाथ में छह उंगली होती है, वह बहुत भाग्यशाली और तेज दिमाग वाला होता है। यश,कीर्ति, धन लाभ और समाजिक प्रतिष्ठा में इन लोगों का अलग ही ओहदा होता है। एक शोध में भी यह दावा किया गया है कि जिन लोगों के हाथों में 6 उंगलियां होती हैं, वह आम लोगों से बेहतर काम करते हैं। ऋतिक ने भी अपनी काबिलियत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है। फिर चाहे वह एक्टिंग हो या फिर डांस। वहीं बिल्कुल ऐसा ही कुछ पवनदीप राजन के साथ भी है। पवनदीप का इंडियन आइडल का खिताब जीतना, उसके हाथों में वाद्य यंत्रों के आते ही मानो स्वत:ही बज उठना और उसके कंठ में विराजमान सरस्वती इस बात को और पुख्ता संकेत करते हैं कि पवनदीप के पास कुछ तो खास है। 


इन सेलिब्रिटीज के भी हैं एक्स्ट्रा उंगली

ऋतिक रोशन पूरे बॉलीवुड में एकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिनकी 11 उंगलियां हैं। उनके अलावा कुछ और सेलिब्रिटीज हैं, जिनके हाथों या पैरों में एक्स्ट्रा उंगलियां हैं, लेकिन वे हिंदी सिनेमा में काम नहीं करते हैं। इस लिस्ट में ओपरा विनफ्रे, केट हडसन, मारिया शारापोवा, एंटोनियो अलफोन्सा और जिमी क्लिफ़ का नाम शामिल है, वहीं गायकी की क्षेत्र में पवनदीप के पास भी इस खास अंगूठे का होना इस बात का संकेत है कि उसका भविष्य उज्जवल है और वो एक लंबी रेस का घोड़ा है। भाग्य के साथ उसकी मेहनत,लगन उसे नए मुकाम पर ले जाने को तत्पर है।