रायबरेली : स्कूल व कालेज के दो सौ मीटर के दायरे में नहीं बेंच सकेंगे मादक पदार्थ

रायबरेली : स्कूल व कालेज के दो सौ मीटर के दायरे में नहीं बेंच सकेंगे मादक पदार्थ

अमृत विचार, रायबरेली । स्कूल व कॉलेज से दो सौ मीटर के दायरे में अब नशीला पदार्थ बिका तो खैर नहीं है। अब से गुटखा, सिगरेट व नशीला पदार्थ बेचने वालों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।

कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि शिक्षण संस्थान के दो सौ मीटर दायरे में गुटखा सिगरेट बेचने वालों की अब खैर नहीं होगी। ऐसे लोगों पर पुलिस और प्रशासन मिलकर कड़ी कार्रवाई करेंगे। नशे के विरुद्ध पुलिस ने कमर कस ली है। शिक्षण संस्थाओं के अगल-बगल खुले नशीले पदार्थ के दुकानों पर गुटखा, पान मसाला को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। रविवार को कस्बा इंचार्ज सुनील कुमार, करहिया, सूची चौकी पुलिस एवं बीट के उपनिरीक्षकों द्वारा अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत स्कूल गेट उसके इर्द-गिर्द फ्लैक्स बैनर चस्पा कर लोगों को जानकारी दी गई कि स्कूल काॅलेज के बगल मादक पदार्थ बेचने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाया गया है। कोतवाल ने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है कि दो सौ मीटर के अंदर अवैध रूप से गुमटी या दुकान में गुटखा, सिगरेट, या नशीले पदार्थ बेचते हैं। जहां बच्चे जातें है और उनका सेवन करते हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : बीज की 50 दुकानों पर मारा छापा, तीन को चेतावनी

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR