अयोध्या : बीज की 50 दुकानों पर मारा छापा, तीन को चेतावनी
अमृत विचार, अयोध्या । बीजों की जमाखोरी रोकने व किसानों को गुणवत्तायुक्त रबी बीज निर्धारित दर पर विक्रय कराए जाने को लेकर कृषि विभाग ने जनपद की सभी तहसीलों में अभियान चलाया। अभियान के दौरान कृषि विभाग की टीम ने बीज की 50 दुकानों पर छापेमारी की और बीजों का सैंपल लिया। छापेमारी के दौरान अनियमितता मिलने के दौरान तीन दुकानदारों को चेतावनी व कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि किसानों को गुणवत्तायुक्त रबी के बीज निर्धारित दर पर उपलब्ध कराए जाने को लेकर सरकार कटिबद्ध है। ऐसे में बीजों की कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जनपद की सदर, बीकापुर, सोहावल, रुदौली व मिल्कीपुर तहसील में कृषि विभाग की अलग-अलग टीमों ने बीज की 50 दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 49 बीज के नमूने लिए गए।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अनियमितता पाए जाने पर तीन दुकानदारों को चेतावनी व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समय-समय पर इस तरह का अभियान चलाया जाएगा, ताकि बीज की जमाखोरी व कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके।
ये भी पढ़ें - बहराइच : चिलचिलाती गर्मी के चलते धूप में खड़ी बाइक में लगी आग, जलकर हुई राख