Jagannath Rath Yatra : Kanpur में 20 को भ्रमण पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ, हर पल की होगी रिकॉर्डिंग
कानपुर में में 20 को भ्रमण पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ।

कानपुर में में 20 को भ्रमण पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ। खुफिया नजरों के बीच होंगे सभी कार्यक्रम चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल रहेगा।
कानपुर, अमृत विचार। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। चप्पे-चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही ड्रोन व वीडियो रिकॉर्डिंग करके यात्रा में पुलिस हर छोटी से छोटी गतिविधि पर नजर रखेगी। शनिवार को रथ यात्रा के संबंध में पुलिस, जिला प्रशासन व अन्य विभागों की बैठक की गई।
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मर्चेंट चेंबर सभागार में अधिकारियों व थाना प्रभारियों संग बैठक करके सभी को निदेशित करते हुए कहा कि आयोजनों को लेकर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी है किसी भी स्तर पर कोई भी गलती न हो, कुछ भी गलत दिखे तो तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा की साफ सफाई और आवारा पशुओं इस समस्या को नगर निगम के अधिकारी पहले ही हल कर ले। केस्को के अधिकारी रूट का निरीक्षण कर ले कहीं भी लटकता हुआ तार रथ यात्रा मार्ग में बाधा ना बने। केस्को और मेडिकल की टीम रथ यात्रा के साथ चलेगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि रथ यात्रा मार्ग के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।
पुलिस कर्मियों के साथ ही तकनीकी का भी इस्तेमाल सुरक्षा के लिए किया जाएगा। रथ यात्रा मार्ग पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि खुफिया कैमरो में कैद रहेगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने का विचार रखने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया एवं प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यमों पर विशेष नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी भ्रामक मैसेज फैलाकर माहौल न खराब कर सके। बैठक में पुलिस कमिश्नर, संयुक्त पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, डीसीपी वेस्ट, डीसीपी साउथ, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट सभी एसीपी व थाना प्रभारी, नगर निगम केस्को, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर सर्विस आदि विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में ये रहे प्रमुख बिंदु
- हर एक बिंदु पर रहेगी पुलिस की नजर
- 16 ड्रोन से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
- 50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग
- सभी प्रमुख चौराहों, गलियों आदि को पीटीजेड से लैस किया गया
- प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा
- 12 क्यूआरटी मुस्तैदी से करेगी ड्यूटी
- प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर की रहेगी सुविधा
- छह कंपनी पीएसी के साथ-साथ 3000 पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात
- 4 एसपी, 5 एडिशनल एसपी,11 डिप्टी एसपी, 59 इंस्पेक्टर, 286 उप निरीक्षक करेंगे ड्यूटी
- एलआईयू व पुलिसकर्मी करेंगे हर जगह निगरानी लेते रहेंगे माहौल की टोह
- 2000 सिविल डिफेंस के वालंटियर्स , तथा 2100 नवनियुक्त पुलिस युवा मित्र करेंगे ड़्यूटी और देंगे पुलिस को सूचना व सहयोग।
- सड़कों पर बने ऊंचे ब्रेकरो को हटवाया जाएगा
सुरक्षा, सूचना, समन्वय और सामंजस्य का होगा प्रयोग
कमिश्नरेट पुलिस ने मात्र पुलिसकर्मी तैनात करके ही जगन्नाथ की रथयात्रा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी नहीं की है, बल्कि हर वर्ग और धर्म के लोगों के साथ बैठक और संवाद करके सुरक्षा, सूचना, समन्वय और सामंजस्य भी स्थापित किया है। बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस का जितना फोकस तीव्र सूचना, त्वरित निर्णय एवं तीव्रता से उसका क्रियान्वयन करने पर है बल्कि उतना ही फोकस धर्म गुरुओं,नागरिको आदि से बेहतर संवाद और वालन्टियर्स, पीस कमेटी के प्रभावी सामन्जस्य व सहयोग के साथ काम करना भी पुलिस की रणनीति का अहम हिस्सा है।
रूट पर किया निरीक्षण
जगन्नाथ जी की यात्रा के रूट नयागंज, काहुकोठी, एक्सप्रेस रोड, हूलागंज, नागेश्वर मंदिर घंटा जगन्नाथ के मार्ग का पैदल मार्च करके पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी विभागों के साथ व्यवस्थाएं देखीं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
शहरवासियों से पुलिस कमिश्नर की अपील
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने शहरवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना प्राप्त होने पर कृपया धैर्य बनाए रखें और तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 को सूचित करें। यह सूचनाएं सत्यता से परे और जनमानस और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मकसद से असामाजिक व अपराधिक तत्वों द्वारा प्रसारित की जाती हैं।