प्रतापगढ़ : भूटान में दमखम दिखाएंगी बेल्हा की नन्ही प्रतिभाएं..

प्रतापगढ़ : भूटान में दमखम दिखाएंगी बेल्हा की नन्ही प्रतिभाएं..

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । एशियन गेम्स फेडरेशन के तत्वावधान धान में इंटरनेशनल कराटे सब जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन भूटान में हो रहा है।

17 से 19 जून तक होने वाली चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों में सब जूनियर वर्ग में प्रतापगढ़ के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें पांच कचहरी मार्ग की पांच वर्षीय मर्जियां मुजफ्फर, रानीगंज के 14 वर्षीय नुमान खान और 12 साल सिफान खान अपना दमखम दिखाएंगे। भारत मार्शल आर्ट एसोसिएशन प्रतापगढ के कोच शिहान शैलेंद्र कुमार बच्चों को लेकर भूटान गए हैं।

ये भी पढें - प्रतापगढ़ : बाग की रखवाली कर रही महिला की गला रेतकर हत्या, बहनोई समेत चार पर केस दर्ज

ताजा समाचार