रुद्रपुर: ई-चौपाल में उठी बिजली, पेंशन व राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं
जिलाधिकारी ने कुंवरपुर के लोगों की समस्याएं वर्चुअल सुनीं

27 समस्याओं में से अधिकांश का मौके पर किया निस्तारण
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने ई-चौपाल के माध्यम से सितारगंज के ग्राम कुंवरपुर की समस्याएं सुनीं। ई-चौपाल में कुल 27 समस्याएं दर्ज हुईं। इसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सर्वाधिक समस्याएं विद्युत, सामाजिक पेंशन, आवास और राशन कार्ड से संबंधित रही। शनिवार को ई-चौपाल में रामलाल, मंजू, चन्नावती, नन्नी देवी, महेंद्र पाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की मांग की।
जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को पात्रता सूची चेक करने और सूची में नाम न होने की स्थिति में आगामी सर्वे में पात्रता के आधार पर नाम शामिल करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। सारिक खान ने बौना पेंशन के लिए बौना प्रमाणपत्र की, मौ. आदिल ने कुपोषित बेटे की पेंशन के लिए प्रमाण पत्र की, प्रेमवती ने पति के वाहन दुर्घटना में पैर टूटने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र व पेंशन की मांग रखी।
इसके अलावा शबनूर ने एक आंख खराब होने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र, बलजिंदर सिंह ने बायें हाथ की दो अंगुलिया कटी होने के कारण दिव्यांगता प्रमाण पत्र, कुलदीप सिंह ने पूर्णतः दिव्यांग होने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने कैंप लगाकर नियमानुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक में पात्रता के आधार पर पात्रों का चयन करने और अपात्रों का नाम हटाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को और पात्रों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।
प्रेमवती ने गांव में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल एससी त्रिपाठी, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।