पीलीभीत : आखिर क्यों कम हो रही गेहूं खरीद, केंद्रीय टीम ने परखीं व्यवस्थाएं

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कम गेहूं खरीद मिलने पर जताई नाराजगी, खरीद में तेजी लाने के दिए निर्देश

पूरनपुर, अमृत विचार। जिले में गेहूं खरीद शुरू हुए 20 दिन से अधिक का समय बीत चुका है, मगर अभी तक गेहूं की सरकारी खरीद तेजी नहीं पकड़ सकी है। गेहूं खरीद की धीमी प्रगति को जानने के लिए केन्द्रीयटीम मंगलवारको यहां पहुंची। टीम ने मंडी समिति और पूरनपुर मंडी समिति में क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर खरीद का जायजा लिया।

जिले में 138 क्रय केन्द्रों पर 17 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की गई है। अभी तक करीब 2200 मीट्रिक टन ही गेहूं खरीद हो सकी है। कई केन्द्र ऐसे भी हैं जहां खरीद का खाता भी नहीं खुल सका है। जिले में धीमी चल रही गेहूं खरीद को लेकर मंगलवार को केंद्रीय टीम जिले में पहुंची। टीम में शामिल खाद्य विभाग के अंडर सेक्रेटरी दीपेंद्र सिंह एवं सेक्शन ऑफिसर अजय कुमार ने स्थानीय मंडी परिसर में पहुंचकर गेहूं खरीद का जायजा लिया। इस दौरान टीम ने मार्केटिंग, एफसीआई के क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर अब तक की गई खरीद के बारे में जानकारी ली। कम गेहूं खरीद मिलने पर टीम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम पूरनपुर मंडी समिति में पहुंचकर, मार्केटिंग, नेफेड और खाद्य विभाग के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां भी लक्ष्य के सापेक्ष खरीद की गति धीमी मिली। टीम ने नाराजगी जताते हुए खरीद बढ़ाने को कहा। गेहूं ब्रिकी करने पहुंचे किसानों से भी बातचीत की। इस संबंध में डिप्टी आरएमओ विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि केंद्रीय टीम ने पीलीभीत एवं पूरनपुर मंडी में गेहूं खरीद का निरीक्षण किया है। गेहूं खरीद बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: एक रुपये का छोटा सिक्का, दस रुपये का बिना आर वाला सिक्का न लेना दंडनीय अपराध

संबंधित समाचार