रामपुर: शाहबाद में बन रहा जिले का पहला संघटक डिग्री कॉलेज
छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए रामपुर-मुरादाबाद की नहीं लगानी पड़ेगी दौड़, रूहेलखंड विश्वविद्यालय के माध्यम से होगा कालेज का संचालन
रामपुर, अमृत विचार। तहसील शाहबाद में जिले का पहला संघटक डिग्री कालेज बन रहा है। उच्च शिक्षा के लिए शाहबाद और उसके आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए रामपुर और मुरादाबाद की दौड़ नहीं लगाना पड़ेगी। कॉलेज का संचालन रूहेलखंड विश्वविद्यालय के माध्यम से कराया जाएगा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. संध्या रानी ने बताया कि इस तरह के 13 कालेज बनवाए जा रहे हैं। जिसमें नौ कालेज मुकम्मल होने की कगार पर हैं। जबकि तीन महाविद्यालयों की इमारतों का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा।
जिले में शाहबाद में बन रहा संघटक डिग्री कालेज अपने आप में पहला डिग्री कालेज होगा। जिसके स्टॉफ का सारा खर्च रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। जबकि सरकार द्वारा महाविद्यालयों की इमारतें बनवाकर दी जा रही हैं। महाविद्यालय में तैनात प्राचार्य, प्रोफेसर, क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का खर्च सरकार द्वारा वहन नहीं किया जाएगा। महाविद्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों का वेतन आदि रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाएंगे। रूहेलखंड विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा इस तरह के 13 कालेज बनवाए जा रहे हैं।
जिसमें नौ कालेज का निर्माण मुकम्मल होने वाला है। जबकि, तीन जगहों पर शीघ्र ही कालेज की इमारतों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारी उच्च शिक्षा ने बताया कि महाविद्यालयों की इमारतों की निर्माणदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम है। उन्होंने बताया कि कालेज खुल जाने से इन क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। शाहबाद क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए रामपुर और मुरादाबाद की दौड़ नहीं लगाना पड़ेगी। इससे छात्र-छात्राओं का पैसा और समय दोनों की बचत होगी।
इन जगहों पर तैयार हो रहे संघटक डिग्री कालेज
शाहबाद (रामपुर), हसनपुर (अमरोहा), बिजनौर, सहसवान (बदायूं), पुंवाया (शाहजहांपुर), कटरा (शाहजहांपुर), रिछा (बरेली), नवाबगंज (बरेली), पूरनपुर (पीलीभीत)।
इन जगहों पर बनेंगे संघटक डिग्री कालेज
1- देवपुरा (चंदौसी)
2- उसावा (बदायूं)
3- ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)
संघटक डिग्री कॉलेज में स्टॉफ का खर्च रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार द्वारा केवल भवन निर्माण कराकर दिए जा रहे हैं। 17 कालेज बनने हैं, जिनमें नौ कालेज कमोबेश तैयार हो चुके हैं। राज्यकीय निर्माण निगम द्वारा हैंडओवर किए जाने के बाद इसी सत्र से महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र शुरू कराए जाने की तैयारी है। - डॉ. संध्या रानी, क्षेत्रीय अधिकारी, उच्च शिक्षा।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : तीन दुकानों व मकान में आग, लाखों का नुकसान, दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू