अमरोहा : तीन दुकानों व मकान में आग, लाखों का नुकसान, दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

अमरोहा : तीन दुकानों व मकान में आग, लाखों का नुकसान, दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

अमरोहा, अमृत विचार। नगर की इकबाल मार्केट में तीन दुकानों और एक मकान में शार्ट सर्किट से आग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से जलकर लाखों रुपये का सामान का नुकसान हुआ है।

शनिवार तड़के चार बजे नगर के मोहल्ला हक्कानी स्थित इकबाल मार्केट में आग लग गई। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। दमकल विभाग को सूचना दी। एचसीपी रजा हुसैन अपनी टीम के साथ दमकल की दो गाड़िया लेकर मौके पर पहुंचे। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग ने तीन दुकानें, एक मकान व स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया था। 

बताया गया कि ग्यासउद्दीन की कोस्मेटिक, शाहरुख की कंप्यूटर, हाजी जहीन का कार्यालय, उनकी स्कूटी और मकान में आग लगी थी। तीन दुकानें, स्कूटी व एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मार्केट स्वामी इकबाल हुसैन हज यात्रा पर अरब गए हुए हैं। उनके आने के बाद ही नुकसान की सही जानकारी हो पाएगी।  

पीड़ित दुकानदारों को पांच लाख का मुआवजा देने की मांग
अमरोहा। दुकानों में आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व एमएलसी परवेज अली ने कहा कि आग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए शासन व प्रशासन को कारगर योजना बनाने की जरुरत है। दुकानों में आग से लाखों रुपये के नुकसान की संभावना है। सरकार पीड़ित दुकानदारों को कम से कम पांच पांच लाख रुपये का मुआवजा दे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : साहब ! मेरे बेटे ने ही कब्जा लिया मेरा आवास

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत