रामपुर : साहब ! मेरे बेटे ने ही कब्जा लिया मेरा आवास

रामपुर : साहब ! मेरे बेटे ने ही कब्जा लिया मेरा आवास

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। साहब! मेरे बेटे ने ही मेरा आवास कब्जा लिया और मुझे घर से बाहर निकाल दिया है। ऐसा कहते हुए एक वृद्धा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में आ पहुंची और आपबीती सुनाई। इस पर डीएम ने हल्का लेखपाल व कोतवाल को निर्देशित किया कि वह तत्काल वृद्धा का आवास उसे वापस दिलाए।

मामला विकास खण्ड के गांव चंदपुरा सालिस से जुड़ा है। गांव निवासी विधवा वृद्धा सोमवती के अनुसार उसे सरकार की ओर से इंदिरा आवास मिला था। जिसमें वह आराम से रह रही थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उसके छोटे बेटे की नीयत बिगड़ गई और उसने उसके घर पर कब्जा कर लिया।

जिसके बाद वृद्धा को भी घर से बाहर निकाल दिया। यह शिकायत जब समाधान दिवस में डीएम के पास आई तो नाराजगी जताई। उन्होंने शाहबाद कोतवाल करनपाल सिंह और हल्का लेखपाल को तलब कर सख्त नाराजगी जाहिर की। कहा कि जल्द से जल्द से वृद्धा के आवास को कब्जा मुक्त कराया जाए।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : ट्रक के टायर चेक रहे युवक को डंपर ने रौंदा, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम