हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के बाद तोड़फोड़, दुकानदारों को दौड़ाया
गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य को लेकर थम नहीं रहा विरोध, कमलुवागांजा में तोड़फोड़ कर रहे लोग पुलिस से उलझे
1.jpeg)
हमले से घबराए दो युवकों ने एक महिला के घर में ली शरण मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस, बमुश्किल शांत हुआ मामला
हल्द्वानी, अमृत विचार। गाय के साथ आप्रकृतिक कृत्य से उपजा गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद लोग समुदाय विशेष के खिलाफ सड़क पर उतर आए।
लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और दुकानदारों को दौड़ा दिया। जैसे ही इसकी भनक इलाके में फैली तो लोग खुद ही दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो मामला और बिगड़ गया। दुकान बंद करा रहे लोग मुखानी थानाध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़ गए। कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। करीब 3 घंटे हंगामे के बाद बमुश्किल लोग शांत हुए।
बता दें कि मूल रूप से बालक-बालिका स्कूल बस्ती स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी हाफिज (25) पुत्र रफीक पेशे से बढ़ई है और बरेली रोड उत्तर उजाला के पास रहता है। आरोप है कि बुधवार दोपहर हाफिज ने बच्चीनगर एक में एक गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। हाफिज तो जेल चला गया, लेकिन इस घटना के बाद लोग इलाके में मौजूद ऐसे दुकानदारों के खिलाफ हो गए, जो समुदाय विशेष से थे। घटना को लेकर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया है। साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा और घटना पर विचार-विमर्श के लिए लोगों को आनंदम बैंक्वेट हॉल में आमंत्रित किया।
शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में बैंक्वेट हाल पहुंचे लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर दुकानें बंद कराने निकल पड़े। कमलुवागांजा में बड़ी संख्या में दुकानें बंद कराते हुए लोग प्रदेश मंत्री के साथ एक काम्प्लेक्स में पहुंच गए। काम्प्लेक्स मालिक ने बुधवार को भी दुकानें बंद कराने का विरोध किया था।
इस काम्प्लेक्स में भीड़ पहुंचते ही समुदाय विशेष के लोग दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। नाराज लोगों ने दो दुकानदारों को दौड़ा दिया। युवकों ने एक महिला के घर में शरण ले ली, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसी बीच मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया। प्रदेश मंत्री का कहना था कि पुलिस ने उन्हें ही कुसूरवार ठहरा दिया और बदसलूकी की।
जानकारी पर सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी और कई थानों व चौकियों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लोग समुदाय विशेष के लोगों से दुकानें खाली कराने और मुखानी थानाध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़ गए। सीओ ने लोगों को एसएसपी के समझ अपनी बात रखने को कहा। वहीं प्रदेश मंत्री का कहना है कि कॉम्प्लेक्स मालिक ने 15 दिन में दुकानें खाली कराने का भरोसा दिया है। करीब 3 घंटे बाद गुस्साए लोग पुलिस के समझाने पर शांत हुए।
आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है और भीड़ में फंसे युवकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया है। मामले में अभी तक किसी की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
-भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ सिटी, हल्द्वानी
फंसे युवकों के साथ कमरे में कैद रहा मुखानी थानाध्यक्ष
युवकों की जिस कॉम्प्लेक्स में दुकान है, उसी कॉम्प्लेक्स की छत पर किराएदारों के लिए कमरे बनाए गए हैं। भीड़ युवकों को पकड़ने के लिए कमरे का दरवाजा तोड़ने पर आमादा थी। तभी वहां मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा पहुंच गए। उन्होंने दोनों युवकों को बचाया और उनके साथ खुद को भी तब तक कैद रखा, जब तक भीड़ हट नहीं गई।
वीडियो वायरल होने के बाद पनपा आक्रोश
बुधवार की घटना के बाद समुदाय विशेष के लोगों के समर्थन में आए कॉम्प्लेक्स मालिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें लोगों ने कॉम्प्लेक्स को हीरो बता दिया और यही बात हिंदूवादी संगठनों को अखर गई। लोगों का कहना था कि वह सिर्फ कॉम्प्लेक्स मालिक से समुदाय विशेष के लोगों को दुकान किराए पर न देने का आग्रह करने गए थे।