बरेली: होमगार्ड समेत दबंगों ने तमंचे के बल पर कराई रजिस्ट्री, पीड़ित ने की एसएसपी से शिकायत
बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने होमगार्ड समेत कुछ लोगों पर उसको कब्जे में लेकर तमंचे के बल पर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली और उसे कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित के पास तीन बीघा जमीन है। उसने केशव शर्मा व कपिल पांडे से 15 हजार रुपए व्याज पर लिए थे। जिसको उसने सूद व्याज सहित लौटा दिया। इस दौरान उसने 2.50 लाख रुपए में अपनी जमीन का एग्रीमेंट किया था। जिसका समय निकल जाने के बाद भी वह उसकी जमीन का बैनामा कराना चाहते थे। 12 जून को 11.00 बजे उसको महेशपुरा शराब भट्टी से जबरन आरोपी उठाकर गवाहान के समक्ष ले गये । इसके बाद रजिस्ट्री आफिस में ले गये, जहां कार में ही कातिब को बुलाकर हस्ताक्षर करवाये जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
जिसके बाद उस दिन रजिस्ट्री नहीं हो पायी तो बदायूं रोड पर होटल में रात भर बन्द रखा और 13 जून को सुबह 10.00 बजे फिर होटल से कार में रजिस्ट्री आफिस लेकर आये और सभी लोगों ने तमंचों के साथ कार से निकाल कर रजिस्ट्री आफिस में जबरन उसकी तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। इस मामले में आज पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई तथा आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: वन मंत्री ने गिनाई केंद्र में PM मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूर्ण होने की उपलब्धियां