बरेली: शिक्षकों को दीपावली से पहले वेतन मुहैया कराने की कवायद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। इस बार दीपावली से पहले शिक्षकों को वेतन मिलने की उम्मीद है। जिले के तमाम शिक्षक संघों की मांग पर सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त व लेखाधिकारी नीरज पाठक ने इस संबंध में जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

दरअसल पत्र में 25 अक्टूबर तक मासिक अंतर तालिका मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। बताया कि समय से खंड शिक्षा अधिकारी जरूरी सूचना मुहैया करा देते हैं तो शिक्षकों का वेतन दीपावली से पहले मिल जाएगा।  यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने दीपावली से पहले वित्त व लेखाधिकारी को पत्र देकर वेतन भुगतान कराने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें - बरेली: आईएमसी नबी की शान में गुस्ताखी से खफा, एडीजी से मिलकर जताया आक्रोश

संबंधित समाचार