लखनऊ : गोमती नगर में एलडीए ने निर्माणाधीन भवन किया सील

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर में एक निर्माणाधीन भवन सील कर दिया। जो विहित न्यायालय में मामला होते हुए भी चोरी-छिपे बनाया जा रहा था।
गुरुवार को प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि हर्षित पांडे व अन्य द्वारा गोमती नगर के विक्रान्त खंड में 288 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड में समस्त सेटबैक करते हुए भवन का निर्माण किया जा रहा था। जो आवासीय भू-उपयोग में व्यवसायिक निर्माण पाया गया। इस संबंध में संंबंधित भवन स्वामी द्वारा स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया और रोकने के बाद भी चोरी-छिपे निर्माण किया गया। जो सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह व अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव ने प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस बल के साथ सील कर दिया।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : एलडीए में लगी जनता अदालत, किसी ने रजिस्ट्री तो किसी ने मांगा कब्जा