बहराइच : आग लगने से मोगलहनपुरवा गांव खंडहर में तब्दील, 250 से अधिक मकान जले

अमृत विचार, बहराइच । जिले के मोगलहन पुरवा गांव में गुरुवार शाम को अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के मकान में आग लग गई। चल रही तेज हवा ने पूरे गांव को आगोश में ले लिया। 250 से अधिक मकान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई आग की भेंट चढ़ गई सभी रो रहे हैं।
जिले में गुरुवार दोपहर से तेज हवा शुरू हो गई, धूल भरी हवा से आम लोगों को जहां परेशानी हुई, वहीं विकासखंड में मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत जालिम नगर में आग ने जमकर तांडव मचाया। ग्राम पंचायत के मजरा मोगलहनपुरवा गांव निवासी हंसराम, बबलू यादव, मनोज, जिमिदार, झींगुर, पतीराम, मथुरा, राम लाल, दिनेश, चंद्रिका, श्री निवास, पेशकार, तिलकराम, माता प्रसाद, रामानंद, राम पाल, लक्ष्मी नारायण समेत 250 से अधिक ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों के मुताबिक तेज हवा के चलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरा गांव आग के चलते खंडहर में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों की नकदी, जेवरात, कपड़ा, अनाज और अन्य सामान जल गया है। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना एसडीएम को दी, लेकिन काफी देर बाद दमकल वाहन नहीं पहुंचा। जिससे आग समय से बुझाया नहीं जा सका, आग लगने से ग्रामीण विलख रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने की जानकारी हुई है। तहसील से आठ लेखपाल और कानूनगो, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह मौके पर पहुंचे हैं। राजस्व विभाग की टीम पीड़ितों की सूची बना रही है। उन्होंने बताया कि सूची के आधार पर पीड़ितों को राहत सहायता दी जायेगी। आग लगने से 250 से अधिक ग्रामीणों के मकान जल गए हैं।
15 किलोमीटर तय करने में लगा समय
आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। लेकिन 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में दमकल वाहन को एक घंटे से अधिक समय लग गया। जिससे ग्रामीण काफी नाराज दिखे। वहीं गांव के जन प्रतिनिधि पर भी लोग नाराज दिखे।
ये भी पढ़ें - महोबा : डंपर की टक्कर से बाइक की टंकी फटी, चालक जिन्दा जला