चमोली: जाम में फंसी गाड़ी पर गिरा पत्थर, चालक की हुई मौत 

चमोली: जाम में फंसी गाड़ी पर गिरा पत्थर, चालक की हुई मौत 

चमोली, अमृत विचार। बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के चलते पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से जाम लग गया था। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बुधवार शाम पीपलकोटी से तौल धाम तक एक किलोमीटर लंबा जाम लगा था। इस दौरान जाम फंसी मैक्स के ऊपर पहाड़ी से लुड़कता हुआ पत्थर आकर गिर गया। जाम होने के कारण गाड़ी में बैठे लोग पहले ही बाहर निकल चुके थे लेकिन चालक गाड़ी में ही बैठा रहा और हादसे का शिकार हो गया।

चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पीपलकोटी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि मृतक की पहचान सुमन फर्स्वाण पुत्र इंदर फर्स्वाण (42 साल) निवासी जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।