पौड़ी:  बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों से भरी बस पलटी

पौड़ी:  बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों से भरी बस पलटी

पौड़ी, अमृत विचार। ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे के पास बड़ा हादसा हो गया। धारी देवी के समीप चमधार में राजस्थान के यात्रियों भरी बस पलट गई। कुल 30 लोग बस में सवार थे। यात्री गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और अन्य यात्री चोटिल हुए हैं। घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। राजस्थान के यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी बस हादसे का शिकार हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़ें: Kainchi Dham: बाबा के दरबार में लगी भक्तों की कतार, रात भर हनुमान चालीसा का हुआ पाठ