रामपुर: एक दिन पहले दूल्हे तो दूसरे दिन फूफा की उपचार के दौरान मौत, मचा कोहराम
बलरामपुर में हुए हादसे में मरने वालो की संख्या हुई तीन
शाहबाद, अमृत विचार। ढकिया चौकी क्षेत्र के मधुकर गांव से रविवार की शाम को सूरजपाल मौर्या के बेटे सत्यपाल मौर्या की बुलेरो से गोरखपुर बारात गई थी। बुलेरो के सोमवार तड़के बलरामपुर में खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण दूल्हा सत्यपाल व उसके एक रिश्तेदार रीठ निवासी होरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।
जबकि बुलेरो में सवार और सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिन्हें बलरामपुर के मैमोरियल चिक्त्सिालय में भर्ती कराया गया था। बलरामपुर के मेमोरियल चिकित्सालय में उपचार के दौरान घायल हुए दूल्हा के फूफा संभल जनपद के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव निवासी हुलासी की भी मौत हो गई। मंगलवार सुबह दूल्हा सत्यपाल, संभल जनपद के ही कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के रीठ गांव निवासी रिश्तेदार होरीलाल और संभल जनपद के ही थाना कुढफतेहगढ़ क्षेत्र के गांव टोडरपुर निवासी फूफा हुलासी के शव जब गांवों में उनके घर पहुंचे तो घरों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- रामपुर : आखिर क्यों युवती ने बीच चौराहे पर छिड़क लिया पेट्रोल, जानिए पूरा मामला