बरेली: अमरनाथ यात्रा के लिए 1 जुलाई को जिले से रवाना होंगे पांच हजार श्रद्धालु

बरेली: अमरनाथ यात्रा के लिए 1 जुलाई को जिले से रवाना होंगे पांच हजार श्रद्धालु

बरेली, अमृत विचार। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है। बैंक के आंकड़ों के अनुसार जिले से करीब पांच हजार भक्त यात्रा में शामिल होंगे। इसके लिए श्रद्धालु फिटनेस सर्टिफिकेट और बैंक से यात्रा कार्ड बनाने में जुटे हैं।

यात्रियों का जत्था जारी किए गए कार्ड में तिथि के अनुसार ही रवाना होगा। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी। ये यात्रा इस बार 70 दिन तक लगातार होगी। इससे पहले 40 दिन ही रहती थी। यात्रियों का कार्ड बरेली में सिविल लाइंस स्थित यस बैंक की शाखा में उपलब्ध कराया जा रहा है।

बैंक प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान पिठ्ठू बैग, रेन कोट, जूते, गर्म कपड़े, कुछ आवश्यक दवाई अनिवार्य होती है। जिससे दुर्गम चढ़ाई में यात्रा के दौरान समस्या न आए। यात्रा में जाने वालों को सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य होता है। इसके आधार पर ही अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से निर्धारित बैंकों से यात्रा कार्ड का सत्यापन कराना होगा। उन्होंने बताया कि बैंक में रोजाना ही लगभग 45 से अधिक लोग पंजीकरण कराने के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक लगभग पांच हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: राज हत्याकांड में सीन रिक्रिएट नहीं कर सकी पुलिस, कई दिनों बाद भी हत्या का नहीं हो सका खुलासा

 

ताजा समाचार