गरमपानी: लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले ठेकेदार को किया जाए ब्लैक लिस्ट

खतरे वाले क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरु न होने पर क्षेत्रवासियों में रोष

गरमपानी: लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले ठेकेदार को किया जाए ब्लैक लिस्ट

विभागीय अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप सरकार से बजट मिलने के बावजूद अफसर बेपरवाह ग्राम प्रधान ने भी लोगों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी

गरमपानी, अमृत विचार। गरमपानी खैरना बाजार को बचाने के लिए छह करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि स्वीकृत होने के बावजूद सबसे ज्यादा खतरे वाले स्थान पर बाढ़ सुरक्षा का शुरु न किए जाने पर स्थानीय लोगों का पारा चढ़ने लगा है। विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा जल्द कार्य शुरु न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

गरमपानी खैरना क्षेत्र को बाढ़ के खतरे से बचाने को शिप्रा नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए राज्य सरकार ने लगभग छह करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि स्वीकृत की है। नदी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर कार्य शुरू कर दिया गया है पर सबसे अधिक खतरे वाले स्थान पर लंबा समय बीतने के बावजूद अब तक कार्य शुरु ही नही किया जा सका है। जिससे लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी ने आरोप लगाया की क्षेत्र के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है बजट मिलने के बावजूद कार्य शुरु नहीं किया जा रहा। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। कार्य शुरु न किए जाने पर भविष्य में खतरा बढ़ने की आंशका है।

व्यापारी नेता मनीष तिवारी, विरेंद्र सिंह बिष्ट, दयाल पिनारी, महेंद्र सिंह आदि ने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साफ कहा की क्षेत्र के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए।  

दो टूक चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। कार्यदाई संस्था के अधिक्षण अभियंता आरबी सिंह से मामले के संबंध में जानकारी लेने को संपर्क साधा गया पर अधिक्षण अभियंता ने फोन रिसीव नहीं किया।

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच
अयोध्या: 22 के बजाय 11 जनवरी को मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्यों
Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...
कासगंज: बेटे की प्रेमिका के परिजनों ने की थी मारपीट, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
Etawah में शिवपाल यादव ने BJP को बताया संविधान विरोधी, बोले- गृहमंत्री माफी मांगें या फिर इस्तीफा दें
शाहजहांपुर: ससुराल वालों पर बहू की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप