रामपुर : नैनीताल के स्विस होटल में सुपर डीलक्स के नाम पर दिए साधारण रूम, एमडी-मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित ने 11 जून के लिए ऑनलाइन 29,500 रुपये मे बुक कराये थे दो सुपर डीलक्स रूम

रामपुर : नैनीताल के स्विस होटल में सुपर डीलक्स के नाम पर दिए साधारण रूम, एमडी-मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

स्वार (रामपुर), अमृत विचार। नैनीताल के स्विस होटल में कमरा बुक कराने के बाद होटल पहुंचे पर्यटक के परिवार को होटल के एमडी व मैनेजर समेत स्टाफ ने गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पुलिस ने पीड़ित की ओर से एमडी, मैनेजर समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ संबंधित रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तहसील क्षेत्र के गांव घोसीपुरा पट्टीकलां निवासी जयवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने 9 जून को अपने मुंशी मजहर हुसैन के खाते से 11 जून के लिए ऑनलाइन 29500 रुपये में नैनीताल स्थित स्विस होटल में दो सुपर डीलक्स रूप बुक कराए थे। धनराशि भी ऑनलाइन जमा कर दी थी। 11 जून को जब वह अपने परिवार के साथ स्विस होटल पहुंचा तो वहां मौजूद होटल के एमडी, मैनेजर से होटल मे दो डीलक्स रुम उपलब्ध कराने को कहा तब एमडी ओर मैनेजर ने साधारण रूम दिखा दिए।

आपत्ति जताने पर एमडी, मैनेजर आगबबूला हो गए ओर गाली गलौच करने लगे। समझाने का काफी प्रयास लेकिन वह नहीं माने तब उसने ऑनलाइन जमा की गई धनराशि वापस करने की मांग की। इस पर एमडी, मैनजर समेत होटल के कर्मी धमकाने लगे और धनराशि न देकर जान मारने की धमकी देकर भगा दिया। इस पर परिवार रात को ही अपने घर वापस आ गया। पुलिस ने पीड़ित की ओर से स्विस होटल के एमडी, मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : डंपर में घुसी बाइक, मौके पर सात वर्षीय मासूम की मौत...हादसे के बाद दंपति हुए बेसुध

ताजा समाचार