बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 14 को लगेगा रक्तदान शिविर

बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 14 को लगेगा रक्तदान शिविर

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में 14 जून को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 से 2 बजे तक होगा। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. लेखराज वर्मा ने बताया कि विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में यह शिविर आयोजित हो रहा है। एक यूनिट रक्तदान कर चार जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए रक्त करने के लिए आगे आएं। दूसरों को भी प्रेरित करें। रक्तदान करने से कई बीमारियों से भी बचाव होता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: जिला अस्पताल में अब डीटीओ करेंगे नौनिहालों का इलाज