रामपुर: बेटियों की डोली उठने से पहले पिता की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव जगेसर में सोमवार को एक साथ आईं थी दो बेटियों की बरात, घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर: बेटियों की डोली उठने से पहले पिता की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

शाहबाद/रामपुर,अमृत विचार। बेटियों की डोली उठने से चंद घटों पहले अचानक पिता की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि पिता की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पिता अचानक मंडप में ही गिर गया। देखते ही देखते मंडप में मातम पसर गया। परिजन सांसें बाकी होने की उम्मीद में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए। 
      
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव जगेसर का है। प्रेमराज (55) के यहां सोमवार को एक साथ दो बेटियों की बरात आई थी। शादी का कार्यक्रम चल रहा था। एक बेटी की जयमाल की रस्म हो चुकी थी। दूसरी बेटी की जयमाल होनी थी।

 मंडप की तैयारी चल रही थी। बताया जाता है कि इससे पहले अचानक गर्मी से प्रेमराज की हालत बिगड़ गई। उन्हें पानी पिलाया गया तो उन्हें इससे फंदा लग गया और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। इससे समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना से घर के साथ गांव में भी मातम पसर गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : आजम खां के पड़ोसी से मारपीट मामले में 30 जून को होगी सुनवाई

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ वर्षों में अनुचित आलोचना का सामना किया है : एबी डिविलियर्स 
कानपुर के बारादेवी फूलमंडी खाली कराने पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन...सड़क पर उतरे: बोले- अधिकारी ने सारे फूल उठाकर फेंक दिए
Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी कल्पवास की शुरुआत, मेले में 5 लाख से अधिक कल्पवासियों के आने का अनुमान
Sahiba Song: स्टेबिन बेन की मधुर आवाज ने लाखों लोगों के दिलों को छूआ, बोले-'साहिबा' को मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं
Bareilly: नगर निगम को कंगाल कर रहीं ये विज्ञापन एजेंसियां, करोड़ों की लगा दी चपत...नोटिस भी बेअसर!