टनकपुरः नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए 26 तक चलेगा नशे के खिलाफ अभियान
On
.jpg)
टनकपुर, अमृत विचार। 12 से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा के रूप में आयोजित किया जा रहा। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय भगवत प्रसाद पांडेय ने बताया कि नशे के विरुद्ध जन जागरूकता को बढ़ाने तथा नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए यह पखवाड़ा चलाया जा रहा। इसके अंतर्गत अनेक जागरूकता कार्यक्रम रैली, सेमिनार कार्यशाला, प्रतिज्ञा जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।
विश्व ड्रग्स निरोधक दिवस" (26 जून) को आम जन को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विशेष रूप से जागरुक करते हुए नशे से आजादी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग, अवैध तस्करी, नशीली दवा के बारे में जागरुगता फैलाना, ड्रग्स के दुरुपयोग को खत्म करना है।