रामपुर: डीजे की धुन पर बार बालाएं थिरकीं...डीजे संचालक पर रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने डीजे संचालक को हिरासत में लिया

रामपुर: डीजे की धुन पर बार बालाएं थिरकीं...डीजे संचालक पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। डीजे की धुन पर बार बालाओं के डांस करने की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर डीजे संचालक को गिरफ्तार किया है। जबकि परिजन एवं बालाएं मौका पाकर खिसक ली।
      
नगर से सटे गांव हड़पुरा निवासी दानिश के घर पर शादी समारोह चल रहा था। शनिवार की रात उसके घर पर गांव फाजलपुर निवासी मनोज व नगर के मोहल्ला काशीपुर निवासी गुलशेर डीजे बजा रहा थे। डीजे की धुन पर बालाएं डांस कर रही थी। 

इस दौरान किसी ने डीजे की धुन पर बालाओं के डांस करने की सूचना पुलिस को दे दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख शादी समारोह मे भगदड़ मच गई और मौका पाकर परिजन एवं बालाएं फरार हो गईं। पुलिस मौके से डीजे संचालक मनोज को हिरासत में ले कोतवाली ले आई। जबकि उक्त लोग फरार हो गए। रविवार को पुलिस ने गांव के चौकीदार बाबूराम की ओर रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर फिर बनेगी औद्योगिक नगरी...17 उद्योगों में 2000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

ताजा समाचार