NIRF रैंकिंग में IIFT तीन पायदान फिसलकर 27वें स्थान पर
नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय के तहत भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा (एनआईआरएफ) रैंकिंग-2023 में प्रबंधन श्रेणी में तीन पायदान फिसलकर 27वें स्थान पर आ गया है। एनआईआरएफ के तहत रैंकिंग हाल में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।
ये भी पढ़ें - जून तिमाही में 6-6.3 प्रतिशत रहेगी भारत की वृद्धि दर, राजकोषीय मोर्चे पर ‘फिसलन’ का जोखिम : मूडीज
पिछले साल आईआईएफटी 24वें स्थान पर था, जबकि 2021 में यह 25वें स्थान पर था। 2020 में आईआईएफटी की रैंकिंग 26वीं थी और 2019 में यह 31वें स्थान पर था। इसी तरह 2018 में यह 23वें स्थान पर, 2017 में 30वें और 2016 में 81वें स्थान पर था।
एनआईआरएफ की शुरुआत 2015 में उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंकिंग देने के लिए हुई थी। आईआईएफटी की स्थापना 1963 में विदेशी व्यापार क्षेत्र के लिए कौशल निर्माण में योगदान को मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में की गई थी।
ये भी पढ़ें - मुद्रास्फीति और IIP के आंकड़ों, फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा